COMPUTER MCQs | COMPUTER QUIZ
इस लेख में कंप्यूटर सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तरों का संग्रह को लाया गया है , जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सकते हैं - CGVYAPAM , RI, adeo , SSC, BANKING छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, पटवारी भर्ती परीक्षा एवं अन्य एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए .
1. 'अलटा विस्टा' किस वर्ष में लांच किया गया था?
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1997
(D) 1996
उत्तर- (B) 1995.
2. 2003 में अलटा विस्टा को किसने खरीदा था?
(A) बिंग
(B) याहू
(C) गूगल
(D) यूट्यूब
उत्तर- (B) याहू।
3. निम्नलिखित में से कौन पहली पीढ़ी का उदाहरण नहीं है?
(A) UNIVAC
(B) ENIAC
(C) EDVAC
(D) IBM 360
उत्तर- (D) IBM 360 .
4. निम्नलिखित में से किस पीढ़ी के कम्प्यूटर ने ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया था ?
(A) दूसरी
(B) चौथी
(C) पहली
(D) तीसरी
उत्तर- (A) दूसरी।
5. वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर ने किया था?
(A) चौथी
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) पहली
उत्तर- (D) पहली।
6. निम्नलिखित में से कौन-से वर्ष में मिनीकंप्यूटर जारी किया गया था?
(A) 1950
(B) 1980
(C) 1990
(D) 1960
उत्तर-(D) 1960 .
7. निम्नलिखित में से कौन एक सुपर कंप्यूटर नहीं है?
(A) RAMAN
(B) Tianhe-2A
(C) Sierra
(D) Frontera
उत्तर- (A) RAMAN .
8. GigaTEPS निम्न से संबंधित है:
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर
उत्तर-(D) सुपर कम्प्यूटर।
9. निम्न में से कौन-सा न्यूनतम स्टोरेज क्षमता रखता है?
(A) डी.वी.डी.
(B) सी.डी.
(C) फ्लापी डिस्क
(D) हार्ड डिस्क
उत्तर-(C) फ्लापी डिस्क।
10. कम्प्यूटर वायरस........के माध्यम से ट्रांसमिट होता -
(A) फ्लापी डिस्क
(B) हार्ड डिस्क
(C) कम्प्यूटर मेमोरी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी।
11. बढ़ती भंडारण क्षमता के अनुसार भंडारण माध्यम (storage media) का सही क्रम है :
(A) HVD-CD-DVD-Bluray
(B) CD-HVD-DVD-Bluray
(C) CD-DVD-HVD-Bluray
(D) CD-DVD-Bluray-HVD
उत्तर-(D) CD-DVD-Bluray-HVD .
12. निम्न में से किस भण्डारण माध्यम (Storage Media) में अधिकतम डाटा भंडारण (Data Storage) की क्षमता है?
(A) एच.वी.डी.
(C) डी.वी.डी.
(B) ब्लू रे
(D) सी.डी.
उत्तर- (A) एच.वी.डी।
13. CPL माइक्रोप्रोसेसर बनाने हेतु निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) सिलिका
(C) सिलिकॉन
(B) कॉपर
(D) सिल्वर
उत्तर- (C) सिलिकॉन।
14. आधुनिक एक बार लिखने योग्य ऑप्टिकल स्टोरेज मीडिया कौन-सा है?
(A) डिजिटल पेपर
(B) मेग्नेटो-ऑप्टिकल डिस्क
(C) वार्म डिस्क
(D) सीडी रोम डिस्क
उत्तर-(D) सीडी रोम डिस्क।
छत्तीसगढ समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 4 [CURRENT AFFAIRS ]
15. एक छोटा ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस जिस पर डाटा जैसे गाना, टेक्स्ट या ग्राफिक इमेज डिजिटली इनकोड किया जा सकता है -
(A) काम्पेक्ट डिस्क
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) फाइल सर्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) काम्पेक्ट डिस्क।
16. ऐसा डिवाइस जो फोटोग्राफ के रूप में डिजिटल डाटा को कम्प्यूटर में एकत्रित कर सकता है -
(A) सीडीआर
(B) सीडीआरडब्ल्यू
(C) डिजिटल कैमरा
(D) फ्लॉपी डिस्क
उत्तर-(C) डिजिटल कैमरा।
17. मैग्नेटिक टेप वीडियो अथवा टर्मिनल का समूह जो सामान्यतः एक मास्टर के अधीन होता है-
(A) सिलेन्डर
(B) सरफेस
(C) ट्रैक
(D) क्लस्टर
उत्तर-(D) क्लस्टर।
18. फाइल को सेव (Save) कर कम्प्यूटर बंद कर देने पर डाटा यथावत रहता है-
(A) रैम में
(B) सेकेण्डरी स्टोरेज में
(C) मदरबोर्ड में
(D) प्राइमरी स्टोरेज में
उत्तर-(B) सेकेण्डरी स्टोरेज में।
19. निम्न में से कौन-सा सबसे छोटा कम्प्यूटर है?
(A) नोटबुक
(B) लैपटाप
(C) डेस्कटॉप
(D) वर्क स्टेशन
उत्तर-(A) नोटबुक।
20. साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है-
(a) एक्ट्रानेट
(b) इन्ट्रानेट
(c) वेबनेट
(d) इंटरनेट
उत्तर- (d) इंटरनेट।
0 Comments