Cgvyapam ADEO PREVIOUS YEAR solved paper 2017 - Hindi ( हिंदी )
इस लेख में Cgvyapam ADEO PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER 2017 - Hindi ( हिंदी ) को देखेंगे। adeo vyapam द्वारा आयोजित एक परीक्षा है इसका फुल फॉर्म assistant devlopment extension officer / सहायक विकास विस्तार अधिकारी होता है। इसमें 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाते है। इसमें Hindi ( हिंदी ) के 30 प्रश्नों को समझेंगे।
नोट - इसके में लिए गए सभी उत्तर आयोग द्वारा दिए गए मॉडल उत्तर से है।
121. पर्यायवाची शब्द को कहते हैं-
(A) एकार्थक शब्द
(B) युग्म शब्द
(C) प्रतिशब्द
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C) प्रतिशब्द।
122. निम्नलिखित में से 'हरकत' शब्द का अनेकार्थी चुनिए।
(A) सेहत, छुटकारा
(B) दण्ड, सजा
(C) नतीजा, फल
(D) गति, चेष्टा.
उत्तर-(D) गति, चेष्टा।
123. "खुशबू में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) खु
(B) बू
(C) खुश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C) खुश।
124. प्रत्यय शब्द कितने शब्दों से बना है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छ:
उत्तर-(A) दो।
125. 'सालदरसाल' किस समास का उदाहरण है?
(A) तत्पुरूष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
उत्तर-(C) अव्ययीभाव।
126. द्वन्द्व समास के कितने भेद हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर-(C) तीन।
127. 'जिसका निवारण नहीं किया जा सके के लिए एक शब्द है ?
(A) निवारण
(B) अनिवारण
(C) अनिर्णीत
(D) अनिवार्य
उत्तर-(D) अनिवार्य।
128. संज्ञा किस प्रकार का शब्द है?
(A) अविकारी
(B) विकारी
(C) सविकारी
(D) निर्विकारी
उत्तर-(B) विकारी।
129. "माँ ने बच्चे को बुलाया" यह किस कारक का उदाहरण है?
(A) कर्ताकारक
(B) कर्मकारक
(C) करणकारक
(D) अपादान कारक
उत्तर-(B) कर्मकारक।
130. निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नीचे किस वाक्य में हुआ है ?
(A) अपनों से क्या छिपाना
(B) भगवान. मुझे अपना ले
(C) मैं आप ही चला आता
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C) मैं आप ही चला आता।
CHHATTISGARH KI JANJATIYA छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ भाग 1
131. संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर-(D) पाँच।
132. 'दुःखी होना' किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) सहायक क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) नामबोधक क्रिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C) नामबोधक क्रिया।
133. जीवन में वाक्य का महत्त्व है -
(A) अपनी विद्वता का परिचय देने के लिए
(B) अन्य से अपने को अलग करने के लिए
(C) अपने भावों की अभिव्यक्ति के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C) अपने भावों की अभिव्यक्ति के लिए।
134. अर्थ की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
उत्तर-(D) आठ।
135. "जब पानी बरसता है, तब मेंढ़क बोलते हैं" इस वाक्य में जब पानी बरसता है क्या है?
(A) पदबन्ध
(B) समस्त पद
(C) विशेषण उपवाक्य
(D) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
उत्तर-(D) क्रिया-विशेषण उपवाक्य।
136. वाक्य में पदक्रम का सबसे साधारण नियम है -
(A) पहले कर्ता फिर कर्म फिर क्रिया
(B) पहले कर्म फिर क्रिया फिर कर्ता
(C) पहले क्रिया फिर कर्म फिर कर्ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A) पहले कर्ता फिर कर्म फिर क्रिया।
137. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन सा मिश्र वाक्य है ?
(A) सभी ने महाप्रतापी राजा भोज का नाम सुना है।
(B) वह कौन-सा मनुष्य है, जिसने महाप्रतापी राजा भोज का नाम न सुना हो।
(C) महाप्रतापी राजा भोज का नाम किसने नहीं सुना।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B) वह कौन-सा मनुष्य है, जिसने महाप्रतापी राजा भोज का नाम न सुना हो।
138. 'घड़ों पानी पड़ जाना' मुहावरे का सही अर्थ है -
(A) स्नान करना
(B) परेशान होना
(C) अत्यन्त लज्जित होना
(D) सिर पर पानी डालना
उत्तर-(C) अत्यन्त लज्जित होना।
139. "बाँसों उछलना" मुहावरे का सही अर्थ है -
(A) नीचे से ऊपर चढ़ना
(B) बहुत खुशी होना
(C) पागल होना
(D) उछल-कूद करना
उत्तर-(B) बहुत खुशी होना।
140. 'जिन ढूँढा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ' कहावत का सही अर्थ है -
(A) पानी में गोता लगाना
(B) पानी में डूबना
(C) परिश्रम का फल अवश्य मिलता है
(D) मेहनत नहीं करना
उत्तर-(C) परिश्रम का फल अवश्य मिलता है।
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक प्रश्न पत्र | Cg Hostel warden question paper 3 cggk
141. 'आगे नाथ न पीछे पगहा' कहावत का सही अर्थ है -
(A) काम करने पर उतारू होना
(B) एक काम से दूसरा काम होना
(C) अपनी बुराई न देखना
(D) किसी तरह की जिम्मेवारी न होना
उत्तर-(D) किसी तरह की जिम्मेवारी न होना।
142. वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्क सही शब्द है -
(A) अतिशुल्क
(B) अधिशुल्क
(C) अपशुल्क
(D) आविशुल्क
उत्तर-(B) अधिशुल्क।
143. निम्नलिखित में मूल स्वर के समूह को चिहित कीजिए।
(A) आ, ई, ए
(B) इ, ऊ, ओ
(C) अ, इ, उ
(D) ऊ, औ, ऐ
उत्तर-(C) अ, इ, उ।
144. वर्तनी का संबंध निम्न में से किससे है?
(A) भाषागत ध्वनियों के उच्चारण से
(B) वाक्य संरचना से
(C) कारक रचना से
(D) संधि से
उत्तर-(A) भाषागत ध्वनियों के उच्चारण से।
145. 'दही शब्द का लिंग है -
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B) पुल्लिंग।
146. 'प्राण' और 'अक्षत' इन दोनों शब्दों को किस वचन के अंतर्गत रखेंगे?
(A) एकवचन
(B) द्विवचन
(C) बहुवचन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(C) बहुवचन।
147. 'निषिद्ध' का संधि विच्छेद क्या है?
(A) निः + सिद्ध
(B) निर + सिद्ध
(C) निस + द्ध
(D) नि + सिद्ध
उत्तर-(D) नि + सिद्ध।
148. रचना के आधार पर शब्दों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर-(A) तीन।
149. हिन्दी में प्रयुक्त होने वाले संस्कृत उपसर्ग की संख्या कितनी-
(A) दस
(B) बारह
(C) उन्नीस
(D) बीस
उत्तर-(C) उन्नीस।
150. 'कालीन' किस भाषा का शब्द है?
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) चीनी
उत्तर-(B) तुर्की।
छत्तीसगढ सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी 34 [CG QUIZ] Cg Vyapam Cgpsc
0 Comments