सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | important mcqs of hindi for cgvyapam exam - patwari, hostel warden
1. 'पुज्यनीय' का शुद्ध रूप है -
(A), पूज्जनीय
(B) पूजनीय
(C) पुजनीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B) पूजनीय।
2 . 'तत्सम' कौन-सा रूप है?
(A) संस्कृत रूप
(B) हिन्दी रूप
(C) उर्दू रूप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A) संस्कृत रूप।
3 . 'तद्भव शब्द कौन-सा है?
(A) दधि
(B) कर्ण
(C) चक्षु
(D) गाय
उत्तर-(D) गाय।
4 . 'किस्मत' किस भाषा का शब्द है?
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) तुर्की
(D) हिन्दी
उत्तर-(B) अरबी।
5 . विदेशी शब्द कौन-सा है?
(A) म्याऊँ
(B) पटपट
(C) कारतूस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C) कारतूस।
6 . 'मेघ शब्द का पर्यायवाची है -
(A) जलद
(B) जलज
(C) मेघालय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A) जलद।
7 . 'अथ का विलोमार्थी है -
(A) प्रारंभ
(B) इति
(C) अधिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B) इति।
8. 'गुण-दोषों की परख करने वाला' के लिए एक शब्द है-
(A) छिद्रान्वेषी
(B) स्पष्टवक्ता
(C) समालोचक
(D) विदूषक
उत्तर-(c) समालोचक।
9 . 'नाथ का. अनेकार्थी है-
(A) स्त्री
(B) बैल की नाक की रस्सी
(C) पुत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(B) बैल की नाक की रस्सी।
10. 'हरकत' शब्द के अनेकार्थी शब्द हैं -
(A) गति, चेष्टा
(B) गति, उद्देश्य
(C) चेष्टा, प्रकृति
(D) बल, जोर
उत्तर-(A) गति, चेष्टा।
11. 'पहाड़ के ऊपर समभूमि अनेक के लिए एक शब्द क्या है?
(A) अग्रगण्य
(B) अन्यतम
(C) अधित्यका
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C) अधित्यका।
12. 'अग्नि परीक्षा मुहावरे का अर्थ है -
(A) बहुत कठिन
(B) अग्नि प्रवेश
(C) परम प्रिय होना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(A) बहुत कठिन।
13. 'अंगारों पर लोटना का अर्थ है -
(A) अंगारों पर सोना
(B) अंगारों पर चलना
(C) ईर्ष्या से छटपटाना
(D) स्नेह करना
उत्तर-(C) ईर्ष्या से छटपटाना।
छत्तीसगढ़ का इतिहास/प्रागैतिहासिक काल
0 Comments