cg hostel warden syllabus | cg hostel superitendent syllabus | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक syllabus
इस पोस्ट में cgvyapam के द्वारा आयोजित किये जाने वाले एग्जाम छात्रावास अधीक्षक (cg hostel warden/cg hostel superitendent) श्रेणी 'द' पर भर्ती किये जाने का प्रस्तावित पाठ्यक्रम (syllabus) निचे दिया गया है।
cg hostel warden (छात्रावास अधीक्षक) syllabus इस प्रकार है -
कंप्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान (computer related gk) - 50 अंक का 50 प्रश्न
हिंदी (hindi) - 10 अंक का 10 प्रश्न
सामान्य अंग्रेजी (genral english) - 10 अंक का 10 प्रश्न
गणित (mathmatics) - 20 अंक का 20 प्रश्न
सामान्य ज्ञान (gk) - 20 अंक का 20 प्रश्न
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान (chhattisgarh gk / cg gk) - 20 अंक का 20 प्रश्न
समसायिक घटना क्रम, खेलकूद, देश, विदेश - 20 अंक का 20 प्रश्न
टोटल 150 प्रश्न रहेंगे जो 150 नंबर का होगा।
अब हम cg hostel warden (छात्रावास अधीक्षक) syllabus को विस्तृत रूप में जानने का प्रयास करेंगे।
कंप्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान (computer related gk)
इस विषय के 50 प्रश्न होंगे जिसमे 50 अंक होंगे उसमें परीक्षार्थी को 25 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
कंप्यूटर का परिचय (introduction of computer)
कंप्यूटर का उपयोग (use of computer)
कंप्यूटर के भाग (part of computer)
प्रिंटर के प्रकार (types of printer)
इंटरनेट के उपयोग ( use of internet )
ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम ( name of operating system )
वर्ड प्रोसेसर , स्प्रेडशीट एवं प्रेजेंटेशन के उपयोग से सम्बंधित ज्ञान ( word processor, spread shit and presentation related knowledge )
एंटीवायरस के उपयोग ( use of antivirous )
मल्टीमीडिया के उपयोग ( use of multimedia )
सर्च इंजन से सम्बंधित सामान्य जानकारी ( information related to search engine )
यूट्यूब की सामान्य जानकारी ( information of youtube )
सीडी , डीवीडी से सम्बंधित जानकारी ( cd , dvd related information )
हिंदी ( hindi )
हिंदी के 10 प्रश्न होंगे जिसमे 10 अंक निर्धारित होंगे।
स्वर , व्यंजन, वर्तनी, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यवहारिक प्रयोग
लिंग, वचन, काल
समास - समास विग्रह एवं समास रचना व् प्रकार
संधि - स्वर संधि, व्यंजन संधि एवं विसर्ग संधि एवं उनके प्रकार
शब्द रचना, उपसर्ग एवं प्रत्यय
शब्द प्रकार, तत्सम,तत्भव, देशज, विदेशज
व्याकरणिक अशुद्धियाँ
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द।
English ( अंग्रेजी )
English ( अंग्रेजी ) के 10 प्रश्न होंगे जिसमे 10 अंक निर्धारित होंगे।
Number, Gender, Articles, Pronoun, Noun, Adjective, Verb
Use of some important conclusions and Prepositions
Active voice, Passive voice
Direct and Indirect narration
Synonyms / Antonyms
One word substitution
Spellings
गणित ( mathmatics )
गणित के 20 प्रश्न होंगे जिसमे 20 अंक निर्धारित होंगे।
महत्तम समापवर्तक ( HCF ) एवं लघुत्तम समापवर्त्य ( LCM )
औसत ( AVERAGE )
प्रतिशत ( PERCENTAGE )
चाल, समय, दुरी ( SPEED, DISTANCE, TIME )
ब्याज ( INTEREST )
लाभ तथा हानि ( PROFIT AND LOSS )
अनुपात एवं समानुपात
प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि एवं ह्रास।
रेखा तथा कोण , समतलीय आकृतियां - त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त।
लम्बाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल, आयतन, घन एवं घनाभ।
सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न होंगे जिसमें 20 अंक निर्धारित है।
1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान - मुख्य संवैधानिक प्रावधान मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सुचना का अधिकार, सांस्कृतिक,राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राजयसभा, मुख्य संवैधानिक प्रावधान।
2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन - भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएँ, भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तक , 1947 के बाद का घटनाक्रम।
3. भारतीय अर्थव्यवस्था - सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएं, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम, भारतीय अर्थव्यवस्था।
4. भूगोल - भारत का भौगोलिक स्वरूप प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण चेतना, प्राकृतिक वनस्पति एवं अन्य प्राणी, मिटटी और उसके प्रकार, खनिज, प्रमुख उद्योग, छत्तीसगढ़ का भौगोलिक पर्यावरण।
5. सामान्य विज्ञान - विज्ञान के मुलभुत सिद्धांत, जीवन की गुणवत्ता के लिए विज्ञान।
छत्तीसगढ़ सामान्य जानकारी - CGGK
CGGK के 20 प्रश्न होंगे जिसमे 20 अंक निर्धारित किया गया है।
छत्तीसगढ़ का इतिहास सामने जानकारी , लोककला संस्कृति, जनजाति, पर्यटन, खनिज, भौगोलिक परिचय आदि।
समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश विदेश तथा छत्तीसगढ़ से सम्बंधित समसामयिकी ( CURRENT AFFAIRS )
cg hostel warden QUESTION PAPER | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक प्रश्न पत्र
0 Comments