Chhattisgargh current affairs 2020 | छत्तीसगढ़ कर्रेंट (समसामयिकी) | अक्टूबर 2020 भाग 1
छत्तीसगढ़ के किस जिले में महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया गया ?
उत्तर - साकरा , पाटन (जिला - दुर्ग )।
छत्तीसगढ़ के महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन कब किया गया?
उत्तर - 2 अक्टूबर ।
महात्मा गांधी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की लागत कितनी निर्धारित की गई है ?
उत्तर - 255 करोड़ रुपए लगभग।
गूगल और न्यूजीलैंड के कंपनी ने कौन सी भाषा यूनिकोड फोंट बनाया है ?
उत्तर - गोंडी ।
जनजातीय मंत्रालय ने आदिवासियों को सबसे बड़ा बाजार प्रदान किया है, उसका नाम है ?
उत्तर - ट्रैवल इंडिया मार्केट प्लेस ।
Multipurpose training hub (एक बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र ) जहां बकरी पालन ,डेयरी उद्योग प्राकृतिक चिकित्सा, जैविक कृषि और लाख पालन आदि की ट्रेनिंग दी जायेगी कहां स्थित है?
उत्तर - कुलगाँव।
किस सफाई अभियान के तहत छत्तीसगढ़ को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ?
उत्तर - गंदगी मुक्त भारत अभियान।
इसमें राज्य के 62 गांव को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है ।
भिलाई के सेक्टर 5 में किस स्वतंत्रता सेनानी की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जा रही है ?
उत्तर - शहीद भगत सिंह ।
इसे भी पढ़े छत्तीसगढ़ के साहित्य एवं साहित्यकार
कोरोना काल में सितंबर माह में जीएसटी संग्रहण में छत्तीसगढ़ को कौनसा स्थान मिला है ?
उत्तर - द्वितीय ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने 5 अक्टूबर 2020 को बिजली संबंधित कौन सा ऐप का लोकार्पण किया?
उत्तर - मोर बिजली मोबाइल ऐप ।
हाल ही में संपन्न भारत और बांग्लादेशी नौसेना के द्विपक्षीय युद्धाभ्यास का नाम क्या है ?
उत्तर - बंगसागर ।
बंगसागर ( भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त ) युद्धाभ्यास कहा हुआ?
उत्तर - बंगाल की खाड़ी।
छत्तीसगढ़ से किसे राष्ट्रीय तिलका मांझी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर - मुरली दास संत
इस पोस्ट को यूट्यूब के माध्यम से देखने के लिए क्लिक करें
गांधी जयंती पर खादी ग्राम मोबाइल एप और वेबसाइड का शुभारंभ किया गया।
गांधी जयंती पर खादी ग्राम मोबाइल एप और वेबसाइड का शुभारंभ किया गया।
Comments
Post a comment