
केशवानंद भारती ' केरल के शंकराचार्य 'के नाम से प्रसिद्ध थे, केशवानंद भारती जी का निधन 6 सितंबर 2020 को 79 वर्ष की उम्र में केरल के उत्तरी जिले कासरगोड में स्थित एडनीर के आश्रम में हुआ। कासरगोड केरल का सबसे उत्तरी जिला है |यहां सदियों पुराना शैव मठ है जो एडनीर में अवस्थित है।
जो कि महान संत अद्वैत वात के प्रणेता आदिगुरू शंकराचार्य से जुड़ा हुआ है |
24अप्रैल 1973 को 47 वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट में एक बहुत बड़ा फैसला हुआ, यह घटना थी कि 'केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य 'इस मुक़दमा का सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया|
इससे सिद्ध हुआ कि सरकार संविधान के ऊपर नहीं हो सकती ना ही संविधान के मूल ढांचा में कोई बदलाव किया जा सकता है, संविधान सर्वोच्च है ,संविधान सर्वोपरि है|
केशवानंद भारती इस मुकदमे के मुख्य याचिकाकर्ता थे।
'केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य' इस मुकदमा का फैसला सुप्रीम कोर्ट के 13 जजों की बेंच ने की थी। 68 दिनों तक सुनवाई चली थी।
Comments
Post a comment