छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 1,35,194 वर्ग किलोमीटर है. छत्तीसगढ़ भारत के क्षेत्रफल का 4.11% है छत्तीसगढ़ का भारत में दसवां स्थान है. छत्तीसगढ़ राज्य भारत के प्रमुख पठार का हिस्सा है. छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति समुद्री घोड़ा के समान है. छत्तीसगढ़ राज्य देश की सात राज्यों की सीमाओं से जुड़ी है. छत्तीसगढ़ की पूर्व सीमा उड़ीसा से लगी हुई है, जिससे जसपुर, रायगढ ,महासमुंद ,गरियाबंद ,धमतरी ,कोंडागांव, बस्तर एवं सुकमा जिलास्पर्श करती है. छत्तीसगढ़ की पश्चिम उत्तर से मध्य प्रदेश की सीमा लगी हुई है, जिससे बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर, ,मुंगेली ,कवर्धा एवं राजनांदगांव जिला स्पर्श करती है. छत्तीसगढ़की पश्चिमी सीमा से लगा हुआ है महाराष्ट्र इस से राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर ,बीजापुर जिला स्पर्श करता है. छत्तीसगढ़ के दक्षिण पश्चिम सीमा से लगा हुआ है तेलंगाना जिससे बीजापुर जिला स्पर्श करता है. छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्व में झारखंड जिससे बलरामपुर जिला स्पर्श करती है . उत्तर में उत्तर प्रदेश बलरामपुर जिला स्पर्श करती है. छत्तीसगढ़ के दक्षिण में आंध्र प्रदेश सु
Comments
Post a comment