1861 - 2 नवंबर 1861 को मध्य प्रांत का गठन हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र था जिसकी राजधानी नागपुर तथा छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर एवं संबलपुर जिला का गठन किया गया .
1862- इस दौरान 1862 में मध्य प्रांत में पांच संभाग बनाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ एक स्वतंत्र संभाग बना जिसका मुख्यालय रायपुर बना.
1905- में जशपुर, सरगुजा, उदयपुर, चांगभखार एवं कोरिया को छत्तीसगढ़ में मिलाया गया तथा संबलपुर को बंगाल प्रांत में मिलाया गया .छत्तीसगढ़ का सर्वप्रथम मानचित्र 1905 में बनाया गया.
1918- में पंडित सुंदरलाल शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य का स्पष्ट रेखा चित्र अपनी पांडुलिपि में खींचा अतः इन्हें छत्तीसगढ़ का प्रथम स्वप्नदृष्टा व संकल्पना कार कहा जाता है.
1939 में कांग्रेस का त्रिपुरी अधिवेशन में पृथक छत्तीसगढ़ का मांग रखा गया पंडित सुंदरलाल शर्मा द्वारा .
1946 में ठाकुर प्यारेलाल ने पृथक छत्तीसगढ़ मांग के लिए छत्तीसगढ़ शोषण विरोध मंच का गठन किया जो कि छत्तीसगढ़ निर्माण हेतु प्रथम संगठन था.
1947 स्वतंत्रता के समय छत्तीसगढ़ मध्य प्रांत और बरार का हिस्सा था .
1955 रायपुर के विधायक ठाकुर रामकृष्ण सिंह ने मध्य प्रांत के विधानसभा में पृथक छत्तीसगढ़ की मांग रखी जो की प्रथम विधायी प्रयास था.
1956- मध्य प्रदेश के गठन के साथ छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया.
1956- डॉक्टर खुबचंद बघेल ने राजनांदगांव में पृथक छत्तीसगढ़ मांग हेतु छत्तीसगढ़ महा सभा का गठन किया इसके महासचिव दशरथ चौबे थे .
1967- डॉक्टर खूबचंद बघेल ने बैरिस्टर छेदीलाल की सहायता से राजनांदगांव में पृथक छत्तीसगढ़ हेतु छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ का गठन किया जिसके उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी थे.
1976- शंकर गुहा नियोगी ने पृथक छत्तीसगढ़ हेतु छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का गठन किया.
1983 -शंकर गुहा नियोगी के द्वारा छत्तीसगढ़ संग्राम मंच का गठन किया गया. पवन दीवान द्वारा पृथक छत्तीसगढ़ पार्टी का गठन किया गया.
1994- तत्कालीन साजा विधायक रविंद्र चौबे के द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा में छग निर्माण सम्बन्धी अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया गया जो सर्वसम्मति से पारित हुआ .
1998 -मध्य प्रदेश विधान सभा में संकल्प पारित किया गया.
25 जुलाई 2000 को लोकसभा में विधेयक प्रस्तुत किया गया( श्री लालकृष्ण आडवाणी द्वारा )
31 जुलाई 2000 लोकसभा में पारित किया गया .
3 अगस्त 2000 राज्यसभा में विधेयक प्रस्तुत किया गया .
9 अगस्त 2000 राज्यसभा में पारित किया गे .
25 अगस्त 2000 तत्कालीन राष्ट्रपति के आर नारायण के द्वारा अनुमोदित किया गया.
1 नवंबर 2000 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना मध्य प्रदेश राज्य से 44 साल बाद किया गया जोकि देश का 26वां क्रम के राज्य बना.
छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 के तहत बना.
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का प्रथम बैठक 14 दिसंबर 2000 से 20दिसंबर 2000 तक राजकुमार कॉलेज के जशपुर हाल रायपुर में हुआ.
3 Comments
Thnk u sir
ReplyDeleteWelcome
Deletegood
ReplyDelete